Eye Donation : शांतिबाई का नेत्रदान बना अंधकार में उजियारे की लो- अब 2 दृष्टिविहीन को मिलेगी नई रोशनी!

24

Eye Donation : शांतिबाई का नेत्रदान बना अंधकार में उजियारे की लो- अब 2 दृष्टिविहीन को मिलेगी नई रोशनी!

Ratlam : शहर के टाटा नगर निवासी स्वर्गीय मुन्नालाल राठौड़ (सैलाना वालों) की धर्मपत्नी श्रीमती शांतिबाई राठौड़ के निधन उपरांत उनके परिजनों ने मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए नेत्रदान का निर्णय लिया। समाजसेवी गोपाल राठौड़ पतरावाला, दिनेश सोलंकी और ललित राठौड़ की प्रेरणा से दिवंगत के सुपुत्र कमल राठौड़, सुपौत्र गोल्डी (यश) राठौड़ तथा परिजनों ने नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान की।

रेडक्रॉस सोसायटी के संचालक एवं नेत्रम संस्था के संस्थापक हेमंत मूणत के मार्गदर्शन में यह सूचना मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को दी गई। उनके निर्देश पर नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह और हीरालाल ने अपनी टीम के साथ नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। नेत्रदान में उल्लेखनीय यह रहा कि टीम को दिवंगत के निवास स्थान तक पहुंचाने और पुनः मेडिकल कॉलेज पहुंचाने की संपूर्ण व्यवस्था नेत्रम संस्था के सदस्य शलभ अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से की। नेत्रदान प्रक्रिया के साक्षी बने परिवारजन, रिश्तेदार, मित्र एवं समाजजन ने प्रत्यक्ष रूप से कार्निया संरक्षण की प्रक्रिया देखी, भ्रांतियों को दूर किया और भविष्य में स्वयं ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया।

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत, सुशील मीनू माथुर, ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, गोपाल राठौड़ पतरावाला, दिनेश सोलंकी, ललित राठौड़ सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था ने राठौड़ परिवार के इस निर्णय को “अंधकार में उजास की लौ” बताते हुए कहा कि नेत्रदान एक ऐसा महादान है जो मृत्यु के बाद भी 2 लोगों के जीवन में प्रकाश भर देता है। नेत्रदान हेतु इच्छुक नागरिक किसी भी समय नेत्रम संस्था के सदस्य…..

हेमन्त मूणत 9993231313, नवनीत मेहता 9425329269, ओमप्रकाश अग्रवाल 9424068778, शीतल भंसाली 9826314145, शलभ अग्रवाल 9179509999, भगवान ढलवानी 9425195312, सुशील मीनु माथुर 9827094057, गिरधारी लाल वर्धानी 8770142324, यशवंत पावेचा 8989466667, गोविन्द काकानी 9329310044, प्रशान्त व्यास 9893015366, गोपाल राठौड़ पतरावाला 9993978611, श्रीमती राखी व्यास 9424847199 से संपर्क कर सकते हैं। संस्था की टीम तुरंत मार्गदर्शन एवं आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराती हैं!