
Eye Donation: शिवकुमार परिहार के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam : शहर के जवाहर नगर निवासी शिवकुमार परिहार के निधन के उपरांत उनके परिजनों से उनके नेत्रदान[Eye Donation]करने के लिए संस्था के सदस्य गोपाल राठौड़ पतरावाला, जयेश राठौड़ एवं डॉ. डीसी राठौड़ ने परिहार मृतक के सुपुत्र महेश, पौत्र रोहित परिहार (पप्पु) व अन्य परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरणा दी। परिजनों की सहमति मिलने पर संस्था द्वारा बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉ. ददरवाल, मनीष तलाच एवं मोहनलाल राठौड़ ने तत्परता से रतलाम पहुंचकर नेत्रदान [Eye Donation] की प्रक्रिया को पूर्ण किया।

इस अवसर पर मृतक के परिजन, रिश्तेदार व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहें। श्रीमती मधु परिहार, बाबूलाल परिहार, ओमप्रकाश परिहार, सुरेश परिहार, दिनेश सोलंकी, डॉ. डीसी राठौड़ आदि ने नेत्रदान प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा और नेत्रदान के प्रति भ्रांतियों को दूर किया। इसे देखकर अनेक लोगों ने भविष्य में नेत्रदान का संकल्प भी लिया। नेत्रम संस्था के गोविन्द काकानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, प्रकाश राठौड़ सहित अन्य शुभचिंतकों ने परिहार परिवार के इस फैसले की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद कार्य बताया। नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने नागरिकों से अपील कि है कि वे भी नेत्रदान कर किसी जरूरतमंद के जीवन में उजाला लाने का संकल्प लें। यह कार्य न केवल किसी की दृष्टि बन सकता है, बल्कि समाज में आशा की किरण भी जगा सकता हैं!
श्रीमती पारस बाई जैन का निधन, परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति, 2 लोगों को मिलेगा उजियारा!





