Eye Donation : शुभम सोनी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

5718

Eye Donation : शुभम सोनी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

 

Indore : शहर की द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी गिरधारी लाल सोनी के सुपुत्र शुभम सोनी (26) का 27 फरवरी मंगलवार को हृदयाघात से निधन हो गया था।

 

शुभम के परिजनों की उत्कृष्ट सोच से उन्होंने शुभम की आंखों को समाजसेवा को समर्पित करने की बात सोचकर शुभम के नेत्रदान करने का मन बनाया और शहर के शंकरा आई सेंटर के डॉक्टर को सूचना दी गई।

 

सूचना पर डॉ एस वी बालसुब्रमण्यम, डॉ एस बालसुब्रमण्यम तथा डॉ आर वी रमण ने नेत्रदान करने की अनुमति दी, तदूपरांत शुभम सोनी की आंखों से कार्निया लिया गया। अब शुभम की आंखों से 2 लोगों के जीवन में उजियारा होगा।

 

शुभम के परिजनों का कहना है कि अब शुभम की आंखों से 2 नेत्रहीन लोगों को रोशनी प्राप्त होगी इसलिए हमने नेत्रदान कराया।