Eye Donation : तीन मृतकों के नेत्रदान से अब देख सकेंगे दुनिया 6 नेत्रहीन!

नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्यों के सतत प्रयासों से मिल रही प्रेरणादायक सफलता!

371

Eye Donation : तीन मृतकों के नेत्रदान से अब देख सकेंगे दुनिया 6 नेत्रहीन!

Ratlam : नेत्रदान के क्षेत्र में जनजागरूकता और सेवा के प्रति समर्पित नेत्रम संस्था के निरंतर प्रयासों से शहर में 2 एवम ग्रामीण क्षेत्र में 1 कुल 3 नेत्रदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। इन नेत्रदान से अब छ: दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई रोशनी मिलने की आशा जगी हैं रतलाम रेडक्रास सोसायटी के संचालक एवम नेत्रम संस्था के संस्थापक हेमन्त मूणत ने बताया कि शहर के की अमृतसागर कॉलोनी निवासी स्वर्गीय मोहनलाल परिहार की धर्मपत्नी श्रीमती शांतादेवी के निधन उपरांत परिजनों ने समाजसेवी महेन्द्र चौहान व गोपाल राठौड़ पतरावाला की प्रेरणा से नेत्रदान का निर्णय लिया। मेडिकल कॉलेज टीम के विनोद कुशवाह, भावना खन्ना ने जीवनसिंह देवड़ा के सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न की। वाहन व्यस्था भगवान ढलवानी द्वारा की गईं।

दुसरा नेत्रदान ग्राम जाबड़ा निवासी स्वर्गीय छोगालाल पाटीदार के निधन पर परिजनों ने सुरेश पाटीदार सिमलावदा की प्रेरणा से नेत्रदान किया। सूचना पर बड़नगर से डॉ. जीएल ददरवाल अपनी टीम के भावेश तलाच, मोहनलाल राठौड़ के साथ ग्राम जाबड़ा पहुंचे और संपूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न की। इसी तरह तीसरा नेत्रदान शहर के कस्तूरबा नगर निवासी स्वर्गीय मांगीलाल मेहता (दिवेलवाला) के परिजनों ने समाजसेवी गौतम मालवी व ओमप्रकाश अग्रवाल की प्रेरणा से नेत्रदान हेतु सहमति दी। डॉ. जीएल. ददरवाल ने अपनी टीम के भावेश तलाच मोहनलाल राठौड के साथ नेत्रदान का यह कार्य सम्पन्न किया।

 

बता दें कि तीनों नेत्रदानों के दौरान नेत्रम संस्था के सेवादार गोपाल राठौड़ पतरावाला, राजेन्द्र चौहान, ललित राठौड़, महेन्द्र चौहान, बाबूलाल परिहार, चन्दन परिहार, दिनेश चौहान,राधेश्याम सरपंच, बंसीलाल पाटीदार, शीतल भंसाली, सुशील मीनू माथुर, भगवान ढालवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, शिवम माथुर, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रशांत व्यास, शलभ अग्रवाल, यशवंत पावेचा, सुरेश पाटीदार, गोविन्द काकानी, अशोक बोथरा आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहें।नेत्रम संस्था द्वारा इन तीनों परिवारों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके मानवीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था ने समाज में नेत्रदान की महत्ता पर बल देते हुए जनजागरूकता अभियान को और अधिक गति देने का संकल्प दोहराया।