
Eye Donation : श्रीमती रामप्यारी बाई मालू का निधन, नेत्रदान सम्पन्न अब 2 लोगों को मिलेगा रोशनी!
Ratlam ; शहर की लालबाग कालोनी निवासी स्वर्गीय कन्हैयालाल मालू की धर्मपत्नी श्रीमती रामप्यारी बाई मालू का निधन होने पर इन दुःखद क्षणों में मृतक के परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा समाजसेवी दिनेश लढ्ढा और आशीष काबरा ने मृतक के सुपुत्र दिलीप मालू एवं परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा दी।
परिजनों की सहमति मिलने पर संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज डीन अनिता मुथा को सूचित किया। सूचना पश्चात डॉ. मुथा के निर्देशानुसार नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, भावना खन्ना द्वारा जीवन देवड़ा के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया संपन्न की गई।
संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रदान टीम को मेडिकल कॉलेज से चत्तर के निवास तक पहुंचाने और पुनः वापस लाने की व्यवस्था नेत्रम संस्था के सदस्य आशीष काबरा ने अपने निजी वाहन द्वारा शीतल भंसाली के सहयोग से की।
इस पुनीत कार्य के अवसर हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुशील मीनु माथुर, शिवम माथुर, कैलाश मालू, रमेश बाहेती, रितेश लोहिया, नितिन लढ्ढा एवम मालू परिवार के स्नेहीजनों, शुभचिंतक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नेत्रम संस्था ने मालू परिवार के इस निर्णय को समाज के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण बताते हुए सभी नागरिकों से नेत्रदान जैसे महान कार्य हेतु आगे आकर लोगों तक संदेश पहुंचाने की महत्ती आवश्यकता है!





