

Eye Donation : समाजसेवी पशुपति श्रेष्ठ का निधन, हुए नेत्रदान अब 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!
Ratlam : शहर के रामबाग क्षेत्र में कालिका माता मन्दिर परिसर के पिछे निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र, भूपेन्द्र एवं गजेन्द्र श्रेष्ठ के पिता पशुपति श्रेष्ठ का आकस्मिक देवलोक गमन हो जाने पर समाजसेवी शिवम माथुर की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान की सहमति दी। सहमति मिलने पर नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज डीन अनिता मुथा को सूचित किया गया उनके निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मृदुल शर्मा, विनोद कुशवाह ने मृतक पशुपति श्रेष्ठ का कार्निया लिया।
नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत, मीनू माथुर, भगवान ढलवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, प्रशान्त व्यास, अनिल कटारिया, वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत उपाध्याय, राजेश पटेल (ऐरोकेम) मौजूद रहें!