Eye Donation : सुभाषचंद्र तांतेड़ के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

590

Eye Donation : सुभाषचंद्र तांतेड़ के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी!

 

Ratlam : जिला मुख्यालय से 19 किमी दूर ग्राम शिवगढ़ में समाजसेवा और मानव कल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए पिपली चौक निवासी स्वर्गीय विमलचंद्र तांतेड़ के सुपुत्र सुभाषचंद्र तांतेड़ के निधन के उपरांत उनके नेत्रदान से अब 2 जरूरतमंदों को नई दृष्टि प्राप्त होगी। यह पुण्य कार्य नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता और सेवा भावना का सशक्त उदाहरण बन गया हैं। जानकारी देते हुए नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि समाजवादी दीपक तांतेड़ ने सुभाषचंद्र के सुपुत्र सचिन तांतेड़ और परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों की सहमति के तुरंत बाद दीपक तांतेड़ ने बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही डॉ. ददरवाल अपनी टीम के मनीष तलाच और मोहनलाल राठौड़ को लेकर रात्रिकाल में ही तत्परता से बड़नगर से शिवगढ़ पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण किया।

 

इस पुनीत अवसर पर सुभाषचंद्र तांतेड़, मुकेश तांतेड़, महावीर तांतेड़, रंजन तांतेड़, सुशील तांतेड़, विक्की गांधी, अमित रांका, भूपेन्द्र तांतेड़, दिलीप तांतेड़, रूपेश गांधी, नरेन्द्र लखारा, राजेश गांधी, महेन्द्र तांतेड़, भावेश बाफना, विनय तांतेड़, जगदीश धभाई, मुन्नालाल तांतेड़ सहित बड़ी संख्या में स्नेहीजन, परिजन और शुभचिंतक मौजूद रहें। नेत्रम संस्था ने तांतेड़ परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस कदम को समाज के लिए एक प्रेरणादाई कदम बताया, संस्था ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी नेत्रदान के लिए आगे आएं और किसी के जीवन में प्रकाश का माध्यम बनें।