Eye Donation : शतायु श्रीमती कमला बाई श्रीमाल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

विडम्बना : जिले में मेडिकल कॉलेज होने के बाद भी बाहर से आए डॉ करते नेत्रदान

482

Eye Donation : शतायु श्रीमती कमला बाई श्रीमाल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा

Ratlam : जिले के जावरा के पास ग्राम रिंगनोद के प्रथम सरपंच स्वर्गीय विक्रम सिंह श्रीमाल की धर्मपत्नी, शेर सिंह, सज्जन सिंह, प्रफुल्ल सिंह की माताजी एवं समाजसेवी अंकित की दादीजी श्रीमती कमलाबाई श्रीमाल का 100 वर्ष की उम्र में सोमवार मंगलवार की की मध्य रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया था।

श्रीमती कमला बाई श्रीमाल के नेत्रदान को लेकर समाजसेवी मानव सेवा समिति के सक्रिय सदस्य शैलेंद्र अग्रवाल ने परिजनों को प्रेरणा दी तब परिजनों ने सहमति पर समाजसेवी शैलेन्द्र अग्रवाल ने बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया गया, सूचना मिलने पर डॉक्टर जीएल ददरवाल बड़नगर से रतलाम पहुंचे और मृतात्मा का प्रातः 4 बजे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ददरवाल ने कार्निया लिया।

*विडम्बना!*

आपको बता दें और इस खबर के माध्यम से रतलाम जिला प्रशासन को सूचित किया जाता हैं कि जिले में मेडिकल कॉलेज में समस्त सुविधाओं के होने के बाद भी रतलाम मेडिकल कॉलेज में रात्रि में नेत्रदान के इंतजामात की व्यवस्था नहीं है और उसकी एक मात्र वजह हैं रात्रि में नेत्रदान करने वाले डॉक्टरों का अभाव या उनकी मनमानी।

सबसे बड़ी बात यह हैं कि बड़नगर के रहवासी डॉ जीएल ददरवाल अपना दायित्व को पूरा करते हुए सूचना मिलते ही बड़नगर से रतलाम पंहुच जाते हैं और अपने कार्य को निशुल्क पूर्ण करते हैं।