Eye Donation : स्वर्गीय लक्ष्मणदास की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

410
Eye Donation
Eye Donation

Eye Donation : स्वर्गीय लक्ष्मणदास की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर के टीआईटी रोड निवासी सिंधी समाज के समाजसेवी लक्ष्मण दास छब्लाणी के देवलोकगमन पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भगवान ढालवानी की प्रेरणा से परिजनों की सहमति पर बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल कुमावत और उनकी टीम द्वारा प्रातः 10 बजे लक्ष्मणदास का कार्निया लिया गया।

देहदान, अंगदान और नेत्रदान करने वाले दिवंगतों के परिजनों एवं संकल्प पत्र भरने वाले सदस्यों को किया सम्मानित! 

मौके पर नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत, ओम प्रकाश अग्रवाल, गिरधारी लाल वरधानी और भगवान ढालवानी उपस्थित रहें।

प्रदेश में हजारों बुजुर्ग मरीजों के आयुष्मान केस रिजेक्ट, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, वैकल्पिक उपायों पर मांगा जवाब