Eye Donation : स्वर्गीय मदनलाल पांचाल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा! 

नेत्रम संस्था के प्रयास से मध्य रात्रि में फिर हुआ नेत्रदान!

440

Eye Donation : स्वर्गीय मदनलाल पांचाल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा! 

Ratlam : नेत्रम संस्था के प्रयास से बड़नगर के गीता भवन न्यास समिति के सहयोग से शनिवार, रविवार की दरमियानी रात्रि में नेत्रदान सम्पन्न हुआ। बता दें कि डोंगरे नगर निवासी मदनलाल पांचाल का (85) का निधन हो गया था। निधन होने पर समाजसेवी तथा पूर्व एल्डरमेन महेश अग्रवाल की प्रेरणा से स्वर्गीय मदनलाल के सुपुत्र अनिल पांचाल व परिजनों को प्रेरित करते हुए नेतृम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल को सुचित किया गया, उनके द्वारा गीता भवन ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया गया, सूचना प्राप्त होते ही डॉ जीएल ददरवाल अपनी टीम के परमानंद, पंकज मोरवाल के साथ बडनगर से रतलाम पहुंचे और मृतात्मा का कार्निया लिया। नेत्रदान सम्पन्न होने पर डाक्टर जीएल ददरवाल ने मृतक के सुपुत्र अनिल पांचाल को नेत्रदान का प्रमाणपत्र प्रदान किया। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, भगवान ढलवानी, शलभ अग्रवाल मौजूद थे।

 

नेत्रम संस्था के शीतल भंसाली, राकेश पोरवाल, जनक नागल, सीए रितेश नागोरी, सीए गौरव गांधी, गिरधारीलाल वर्धानी, राखी व्यास, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, कश्मीरा पाठक ने मृतक के परिजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए पांचाल परिवार का आभार व्यक्त किया।