Eye Donation : स्वर्गीय श्रीमती केसरबाई की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!
Ratlam : जिले के ग्राम धराड़ में 92 वर्षीय श्रीमती केसरबाई का निधन होने पर उनके परिजनों की सहमति से बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) और उनकी टीम ने कार्निया लिया।
नैत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि स्वर्गीय हरीराम पटेल (वकील साहब), नंदकिशोर पटेल व ईश्वरलाल पाटीदार की बहन एवं रतनलाल, शंकरलाल पाटीदार व दिलीप पाटीदार वरथुन वाले की माताजी की थी।
नेत्रदान को लेकर नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, नवनीत मेहता, राकेश पोरवाल, प्रशांत व्यास, शीतल भंसाली, जनक नागल, CA रितेश नागोरी, CA गौरव गांधी, CA अभिषेक रांका, भगवान ढलवानी, गिरधारी लाल वर्धानी, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, राखी व्यास, कश्मीरा पाठक, अंजू सोनी ने पाटीदार परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया!