Eye Donation : स्वर्गीय श्रीमती लीला बाई की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

591

Eye Donation : स्वर्गीय श्रीमती लीला बाई की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

जिले के ग्राम बिलपांक का पहला नेत्रदान!

Ratlam : जिले की ग्राम पंचायत सिमलावदा निवासी लक्ष्मण पाटीदार के अनुज रमेशचंद्र पाटीदार की धर्मपत्नी श्रीमती लीलाबाई पाटीदार का गुरुवार की सुबह दुर्घटना में निधन हो गया था।

सिमलावदा के समाजसेवी सुरेश पाटीदार (आदर्श), पारस पाटीदार, दिनेश पाटीदार की प्रेरणा से उनके सुपुत्र अमृतलाल पाटीदार, महेश पाटीदार एवम परिजनों की सहमति से श्रीमती लीलाबाई पाटीदार बाई के दोनों नेत्रों को दान करने का निर्णय लिया गया।

नेत्रदान के लिए नेत्रम संस्था के माध्यम से मेडिकल कॉलेज डीन जितेन्द्र गुप्ता, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर द्वारा मृतात्मा का कार्निया लिया गया।

नेत्रदान करवाने में बिलपांक थाना प्रभारी प्रीति कटारे का विशेष योगदान रहा। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत, शलभ अग्रवाल मौजूद रहे।

इस नेत्रदान को लेकर नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, नवनीत मेहता, राकेश पोरवाल, प्रशांत व्यास, शीतल भंसाली, जनक नागल, CA रितेश नागोरी, CA गौरव गांधी, CA अभिषेक रांका, भगवान ढलवानी, गिरधारी लाल वर्धानी, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, राखी व्यास, कश्मीरा पाठक, अंजू सोनी ने पाटीदार परिवार के परिजनों का आभार व्यक्त किया!