Eye Donation : स्वर्गीय शिक्षक निरंजन सोनी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

शहर में नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता!

458

Eye Donation : स्वर्गीय शिक्षक निरंजन सोनी की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर प्रसिद्ध शिक्षक, साहित्यकार, कवि निरंजन कुमार सुपुत्र बसन्ती लाल सोनी (सोलीवाल) का बुधवार को देवाहसान हो गया था। सोनी के देवाहसान से स्वर्णकार समाज में शौक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने निरंजन कुमार के नेत्रदान करने का फैसला किया और उनके भतीजे संजय सोनी द्वारा नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत को सूचित किया।

मूणत ने सोनी के सुपुत्र सुनील, सुशील की सहमति से बड़नगर के गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल को सूचना देकर बुलाया और उन्होंने गुरुवार को सुबह 9-30 बजे सोनी का कार्निया लिया।

इस कार्य में उमाशंकर मेहता एवम न्यास के कर्मचारी परमानंद का सहयोग रहा।बता दें कि यह नेत्रदान 82वां नेत्रदान हैं। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, नवनीत मेहता, गिरधारी लाल वर्धानी, प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, भगवान ढलवानी, राकेश पोरवाल, जनक नागल, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक ने स्वर्गीय निरंजन सोलीवाल को श्रद्धाजंली देते हुए सोलीवाल परिवार का आभार व्यक्त किया।