Eye Donation : नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत तीसरा नेत्रदान, अब पीरुलाल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

314

Eye Donation : नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत तीसरा नेत्रदान, अब पीरुलाल की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

 

Ratlam : शहर की नेत्रम संस्था के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सुझबुझ से नेत्रदान की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रहीं हैं, राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। नेत्रम संस्था भी पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान करवाने हेतु प्रयासरत हैं।

पखवाड़े के अंतर्गत बीते कल शनिवार को तीसरा नेत्रदान हुआ। संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि जिले के ग्राम धराड़ की नयापुरा तहसील निवासी पीरुलाल (66) पिता स्वर्गीय धुराजी लिम्बोला का शनिवार दोपहर 12ः55 मिनट पर स्वर्गवास होने पर उनके सुपुत्र लाल बहादुर लिम्बोला व परिजनों द्वारा स्व-प्रेरणा से नेत्रदान हेतु रतनलाल पिता स्वर्गीय रामरतन पाटीदार (धराड़) को सुचित किया व उनके द्वारा गीता भवन के ट्रस्टी नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया गया।

सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम तथा न्यास के कर्मचारी परमानन्द को साथ लेकर तत्काल बड़नगर से रतलाम जिले के धराड़ पहुंचे और नेत्रदान कराया।

इस मौके पर नेत्रम संस्था ने परिजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए लिम्बोला परिवार को धन्यवाद दिया।