Eye Donation : कुसुम देवी बोहरा के नेत्रदान से दो जिंदगियां होंगी रोशन!

175

Eye Donation : कुसुम देवी बोहरा के नेत्रदान से दो जिंदगियां होंगी रोशन!

Ratlam : शहर के धानमंडी क्षेत्र निवासी श्रीमती कुसुम देवी बोहरा, स्वर्गीय शांतिलाल बोहरा की पुत्रवधू, एडवोकेट फतेहलाल कोठारी की सुपुत्री एवं अभय कुमार बोहरा की धर्मपत्नी का शुक्रवार को निधन हो गया था। मृतिका के नेत्रदान हेतु समाजसेवी उपेन्द्र कोठारी, दीपेन्द्र कोठारी, भूपेन्द्र कोठारी, पारस कोठारी एवम राजेश कोठारी द्वारा दी गई मृतिका के सुपुत्र नवरतन बोहरा एवं समस्त परिजनों को नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य हेतु प्रेरित किया।

नेत्रम संस्था के संस्थापक हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलते ही गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी गई सूचना पर उनकी टीम के सदस्य मनीष तलाच एवं परमानंद राठौड़ ने तत्परता से पहुंचकर नेत्र संरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण संपन्न किया।

नेत्रदान की इस प्रक्रिया के दौरान परिवारजनों के साथ-साथ समाजजन भी उपस्थित रहें, जिनमें प्रमुख रूप से नारायण तिवारी, संजय बम्बोरी, शिरीष मंत्री, आशीष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जगदीश सेठ, किशोर सेठ, शीतल भंसाली, गोपाल राठौड़ (पतरावाला), ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रशांत व्यास, गिरधारीलाल वर्धानी, सुशील मीनू माथुर, भगवान ढलवानी सहित अनेक रिश्तेदार, मित्र एवं शुभचिंतक शामिल रहें। उपस्थित लोगों ने स्वयं कार्निया संरक्षण की प्रक्रिया को देखा, इससे जुड़ी भ्रांतियों को समझा तथा भविष्य में नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया। नेत्रम संस्था द्वारा दिवंगत के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उनकी उदारता, मानवीय संवेदना एवं सामाजिक दायित्व का सम्मान किया गया।

नेत्रम संस्था ने समाज के सभी नागरिकों से भावपूर्ण अपील करते हुए बताया कि नेत्रदान हेतु संस्था हर समय, 24×7 सेवा के लिए उपलब्ध है, ताकि किसी भी समय प्राप्त होने वाली सूचना पर त्वरित रूप से नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों को दृष्टि प्रदान की जा सकें!