
Eye Donation : राधेलाल गेहलोत के नेत्रदान से दो जरूरतमंदों को मिलेगी रोशनी!
Ratlam : जिले के ग्राम शिवगढ़ में समाजसेवा की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए शिवगढ़ की बाजना रोड निवासी महाराज रघुवीर के भक्त राधेलाल गहलोत के निधन के उपरांत समाजसेवी दीपक तांतेड़ ने राधेलाल के सुपुत्र दिनेश गेहलोत पौत्र हर्ष, घ्रुव, केशव गेहलोत एवम परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत ने बताया कि जैसे ही परिजनों से सहमति प्राप्त हुई तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अनीता मुथा को सूचना दी गई। डॉ. मुथा के निर्देशन में नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, हैप्पी पीटर ने जीवन देवड़ा के सहयोग से नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण की।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि नेत्रदान टीम को रतलाम मेडिकल कॉलेज से दिवंगत के निवास स्थान तक पहुंचाने और पुनः वापसी की संपूर्ण व्यवस्था नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से संस्था के सदस्य मीनु माथुर सहयोग से की गई जो उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना का प्रमाण हैं। नेत्रदान के दौरान परिवारजनों सहित रिश्तेदार, मित्र नितीन सुराणा, अंकित सुराणा, रामेश्वर सोलंकी, सतीश सोलंकी, जगदीश नगरिया, हितेश अग्रवाल, हर्ष गेहलोत राकेश नगरिया, शंकरलाल नगरिया, नंदलाल पाटनी सहित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें और उन्होंने नेत्र संग्रहण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस अवसर ने उनके मन में नेत्रदान को लेकर मौजूद भ्रांतियों को दूर किया तथा उन्होंने भविष्य में नेत्रदान का संकल्प दोहराया। नेत्रम संस्था ने गेहलोत परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बताया है। संस्था ने नागरिकों से अपील की हैं कि वे नेत्रदान हेतु आगे आएं और किसी के जीवन में प्रकाश का माध्यम बनें!





