
Eye Donation : श्रीमती कलाबाई की आंखों से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!
Ratlam : जिले के ग्राम इटावा माताजी में समाजसेवी बद्रीलाल की बहु, बाबूलाल की धर्मपत्नी श्रीमती कलाबाई पाटीदार (अगदिया) का सोमवार दोपहर को निधन हो जाने पर समाजसेवी रचनीश पाटीदार, राकेश पाटीदार की प्रेरणा से परिजनों ने मृतक के नेत्रदान की सहमति दी।
सहमति मिलने पर नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के मनीष तलाच और मोहनलाल राठौड़ को लेकर ग्राम इटावा माताजी पंहुचे और मृतक के नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की। इस दौरान इटावा माताजी के रहवासी तथा मृतक के परिजनों सहित अन्य रिश्तेदार मौजूद थे!





