Eye Donation : जैन समाज के चंदनमल गेलड़ा का असामयिक निधन, परिजनों ने कराया नेत्रदान! 

1225

Eye Donation : जैन समाज के चंदनमल गेलड़ा का असामयिक निधन, परिजनों ने कराया नेत्रदान! 

Ratlam : शहर के सेठजी का बाजार निवासी जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी चंदनमल गेलड़ा सुपुत्र स्वर्गीय सुजानमल गेलड़ा का असामयिक निधन होने पर संस्था के विमल गेलड़ा, अजय भंडारी द्वारा परिजनों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया, इस पर उनकी सुपुत्री साधना रूनवाल, अनिता पुंगलिया, राजकुमारी बोथरा एवम परिजनों की सहमती से नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल ने गीता भवन न्यास के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के परमानन्द राठौड़ को लेकर से बडनगर से रतलाम पहुंचे और कार्निया लिया।

नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रम संस्था द्वारा चलाए जा रहें नेत्रदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत अप्रैल माह में आज दिन तक नेत्रदान की कड़ी में 15वां नेत्रदान सम्पन्न हुआ।नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के भगवान ढलवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, कुंदन सोनी, शलभ अग्रवाल, हेमन्त मूणत, हितेश वाघमार, ज्ञानचंद सराफ मौजूद थे,

नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, शीतल भंसाली, प्राशान्त व्यास, सीए रितेश नागोरी, सीए गौरव गांधी, सीए अभिषेक रांका, राकेश पोरवाल, विवेक अग्रवाल, गिरधारी लाल वर्धानी, मंजुला माहेश्वरी, राखी व्यास, रीना टाक, सपना दुबे, अंजू सोनी, कश्मीरा पाठक ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए गेलड़ा परिवार का आभार व्यक्त किया।

गुना में 23 वर्षीय युवती से क्रूरता का मामला: प्रशासन-पुलिस ने आरोपी अयान के घर पर चलाया बुलडोजर