Eye Donation : किराना व्यवसायी जगदीश राठौड़ का असामयिक निधन, परिजनों ने नेत्रदान करने की दी सहमति!

883

Eye Donation : किराना व्यवसायी जगदीश राठौड़ का असामयिक निधन, परिजनों ने नेत्रदान करने की दी सहमति!

Ratlam : नेत्रम संस्था के सक्रिय सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि किसी भी परिवार में निधन की सूचना मिलते ही दुसरो की जिंदगी रोशन हो इसे लेकर संस्था के सभी सदस्य सक्रिय हो जाते हैं एवम परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा देते रहते हैं।

इसी क्रम में शहर के कल्याण नगर निवासी जगदीश राठौड़ पिता स्वर्गीय बद्रीलाल राठौड़ का आकस्मिक निधन होने पर संस्था के गोपाल पतरावाला ने उनके सुपुत्र रवि राठौड़ को जगदीश के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी, इस पर परिजनों द्वारा स्वीकृति देने के पश्चात इस पुनीत कार्य को अंजाम देने संस्था के माध्यम से हेमन्त मूणत द्वारा मेडिकल कालेज की आई बेंक को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही मेडिकल कॉलेज की नवागत डीन श्रीमती अनीता मुथा के निर्देश पर नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ. रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग आफिसर राजवंत सिंह, हैप्पी पीटर, प्रहलाद गेहलोत द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया पुर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया।

नेत्रदान करवाने के लिए समाजसेवी शलभ अग्रवाल अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज से डॉक्टरों की टीम को लेकर जगदीश राठौड़ के निवास पर पहुंचे एवम कार्निया लेने के पश्चात टीम को पुनः मेडिकल कालेज पहुंचाया।

नेत्रदान के दौरान नवनीत मेहता, भगवान ढलवानी, विजय अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, मीनू माथुर ,गोपाल पतरावाला, शलभ अग्रवाल, हेमन्त मूणत मौजूद रहें।