Eye Donation : विजय कुमार जैन का निधन परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!

394

Eye Donation : विजय कुमार जैन का निधन परिजनों ने नेत्रदान की दी सहमति!

Ratlam : शहर के नागरवास निवासी स्वर्गीय राजमल जैन के सुपुत्र विजय कुमार जैन के निधन उपरांत उनके परिजनों ने मानव सेवा की अद्वितीय मिसाल पेश करते हुए उनके नेत्रदान का निर्णय लिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं में आनन्द जैन, अर्पित जैन एवं चंदन मादरेचा की प्रेरणा से विजय कुमार जैन के भाई जयंत कुमार जैन, सुपुत्र सौरभ जैन एवं परिजनों ने नेत्रदान हेतु सहमति प्रदान की।

परिजनों द्वारा इस संबंध में रतलाम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा को सूचना दी गई। उनके निर्देशन में नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, भावना खन्ना, रितेश मंडलोई, गौरव श्रीवास्तव ने हीरालाल मईड़ा के सहयोग से नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की। इस महान पहल से अब 2 जरूरतमंदों को नई रोशनी प्राप्त होगी।

नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत ने जैन परिवार के इस निर्णय को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि “नेत्रदान अंधकार में उजास की लौ है। यह एक ऐसा महादान हैं जो मृत्यु के पश्चात भी जीवन प्रदान करता है!