पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब आंखों की स्कैनिंग होगी अनिवार्य, आधार गड़बड़ियों के बाद PHQ ने की सख्ती

290

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब आंखों की स्कैनिंग होगी अनिवार्य, आधार गड़बड़ियों के बाद PHQ ने की सख्ती

भोपाल: वर्ष 2023 में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आधार से जुड़ी गड़बड़ियों और फजीर्वाड़े के मामलों के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस बार भर्ती प्रक्रिया में कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में अब 2025 की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की आईरिस स्कैनिंग (आंखों की स्कैन) अनिवार्य कर दी है।

पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारी चयन मंडल (ईसीबी) को सुझाव दिया गया है कि लिखित परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों की आईरिस स्कैनिंग की जाए और सीसीटीवी निगरानी को भी बेहतर बनाया जाए। इसके साथ ही, साइबर एक्सपर्ट्स की मदद लेकर संदिग्ध उम्मीदवारों की पहचान करने की प्रक्रिया को भी मजबूत किया जाए।

गौरतलब है कि इस बार कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गृह विभाग से अनुमति मिलने के बाद एसईबी ने विज्ञापन जारी किया है। लेकिन इससे पहले 2023 में हुई भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने बायोमेट्रिक पहचान बदलकर फर्जी तरीके से परीक्षा पास की थी। उम्मीदवार और उनके स्थान पर परीक्षा देने वाले व्यक्ति ने अंगूठे और उंगलियों के निशान बदल लिए थे। हालांकि, शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कई पकड़े गए थे। चयन एवं भर्ती शाखा के अधिकारियों का मानना है कि आईरिस स्कैनिंग से पहचान की शुद्धता बढ़ेगी और किसी भी प्रकार की फजीर्वाड़ा रोकने में मदद मिलेगी।

परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल भी होगा तैनात

पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि परीक्षा केंद्रों पर इस बार पिछली परीक्षा की तुलना में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भी पुलिस मुख्यालय बल लगाने के निर्देश दे सकता है।

*आईरिस स्कैनिंग इसलिए है जरुरी* 

आईरिस स्कैनिंग एक अत्यधिक सटीक और गैर-हस्तक्षेपकारी बायोमेट्रिक तकनीक है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रबंधन, ई-पासपोर्ट और सुरक्षा नियंत्रण में उपयोग होती है। संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में यह तकनीक वीजा प्राप्त करने वाले यात्रियों की जांच में भी प्रयोग होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह तकनीक फिंगरप्रिंट की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद है।