Eyes Donation : नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता, 2 दिनों में 3 नेत्रदान!

588

Eyes Donation : नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता, 2 दिनों में 3 नेत्रदान!

 

Ratlam : सामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहने वाली नेत्रम संस्था के प्रयास रंग ला रहें हैं, शुक्रवार को शहर में 2 लोगों के निधन के बाद उनके परिजनों ने नेत्रदान के लिए सहमति दी। इनमें से 1 का शनिवार को देहदान भी किया गया। कस्तूरबा नगर निवासी रेलवे के सेवानिवृत बुकिंग अधिकारी, जैन समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं लायंस क्लब रतलाम एक्टिव अध्यक्ष प्रकाश कोठारी के पिताजी सुरेश कोठारी (76) का निधन होने पर उनके परिजनों की सहमति से देहदान करते हुए नेत्रदान भी किया गया।

 

अब कोठारी की देह को डॉ लक्ष्मीनारायण शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अनुसंधान करेंगे।

 

दुसरा नेत्रदान इंद्रानगर निवासी दिनेश कुमार शर्मा (62) पिता स्वर्गीय चिरंजीलाल शर्मा का हुआ जो रोटेरियन यशवंत पावेचा की प्रेरणा से भाई कृष्णकान्त शर्मा व परिजनों की सहमति से नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत को सूचित किया गया जिनके प्रयासों से सम्पन्न हुआ।

 

इसी दौरान तीसरा नेत्रदान शनिवार को धर्मेन्द्र पिता स्वर्गीय जगदीश चंद्र अग्रवाल के हृदयाघात से हुए असमायिक निधन पर

सम्पन्न हुआ।

 

नेत्रदान में बड़नगर गीता भवन के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ जीएल ददरवाल (कुमावत) टीम के उमाशंकर मेहता, सतीश नीमा, ओमप्रकाश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल व परमानंद के सहयोग से नेत्रदान संपन्न हुआ।

 

समाजसेवी श्रीमती राखी व्यास, संजय अग्रवाल की प्रेरणा से परिजनों ने तीनों के अमुल्य नेत्रों को समाजहित में दान किया गया। डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज डीन जितेन्द्र गुप्ता, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ.रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ रिनाज खान, नर्सिंग आफिसर विनोद कुशवाह, सूश्री रिक्ता मंडल, बद्री धाकड़, रोहित भोवाया द्वारा सम्पन्न हुआ। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था, लायंस क्लब, जैन सोशल ग्रुप रेलवे के रिटायर्ड साथी गण उपस्थित थे। नेत्रदान पर नेत्रम संस्था ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए कोठारी परिवार, शर्मा परिवार एवम अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए मृतात्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।