Fail in Love : प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका को फिनाइल पिलाया

खुदकुशी करने वाले युवक के घर की महिलाओं का हंगामा

1111

Indore : महू में वेलेंटाइन-डे वाले दिन (Valentine’s Day) प्रेम प्रसंग में असफल होने पर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। इस घटना के बाद गुस्से में आपा खो बैठे युवक के परिवार की महिलाओं ने नाबालिग प्रेमिका के घर जाकर भारी हंगामा (Huge Uproar by Visiting Minor Girlfriend’s House) किया। बात यहाँ तक बढ़ गई कि इन महिलाओं ने जबरदस्ती उस लड़की को फिनायल पिला दिया (Women Forcefully Made that Girl Drink Phenyl) इसके बाद गंभीर अवस्था में नाबालिग लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया (Minor Girl Admitted to Hospital) गया है।

सोमवार को पत्ती बाजार एरिया के युवक ने नाबालिग प्रेमिका के कथित व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से ही वहां सनसनी हो गई। मंगलवार को युवक के परिवार की महिलाएं नाबालिग प्रेमिका के टाल मोहल्ला स्थित घर पहुंची और विवाद के बीच उसे अपने साथ लाया गया फिनायल लिक्विड उसे पिला दिया।

लड़की के परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया (Kotwali Police Took this Matter into the Investigation) उसी के बाद संबंधित पक्ष पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग की बहन ने बताया कि युवक के परिजन हमारे घर आए और घर में घुसते ही मारपीट करना शुरू कर दिया।

साथ की महिलाएं नाबालिग की हत्या के प्रयास से फिनायल लेकर पहुंचे थे। जबकि, नाबालिग के पिता का कहना है कि मेरी लड़की ने युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर तीन-चार महीने पहले युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट (Pocso Act Against the Youth) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी गई है।