Indore : दोगुना लाभ का झांसा देकर एक व्यक्ति को हजारों रुपए की चपत लगाने के मामले में क्राइम ब्रांच ने ‘पीएमएस सिक्योरिटी’ नाम की फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी पर छापामार कार्रवाई कर दो संचालकों को गिरफ्तार किया है। अपने परिचितों से झूठ बोलकर ये उनके बैंक खाते और कॉलिंग के लिए उनके सिम कार्ड का उपयोग करते थे।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि असम के एक व्यक्ति से पीएमएस सिक्योरिटी कंपनी ने फाइनेंस स्कीम ट्रेडिंग में पैसा निवेश करने व 5 से 6 हजार रुपए रोज का मुनाफा देने का वादा करके 50 हजार रुपए ऑनलाइन खाते डलवा कर ठगी की। उसकी शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक स्थित इस फर्जी कंपनी पर छापामार कार्रवाई की।
यहां से संचालक लोकेश उर्फ आनंद जोडवाल पिता जगन्नाथ निवासी बापू नगर और पूजा शर्मा उर्फ नेहा राठौर निवासी पंचमूर्ति नगर को पकड़ा। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर दस्तावेज बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी आनंद जोडवाल बीई इंजीनियर है। इसकी साथी महिला आरोपी नेहा राठौर जिसने एमबीए किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अन्य प्रदेश के लोगों को झूठ बोलकर शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने व 5 से 6 हजार रुपए का मुनाफा प्रतिदिन देने का झूठा वादा कर ठगी करते थे।
झूठ बोलकर खाते का उपयोग
वे कॉलिंग के लिए सिम कार्ड और बैंक खाते परिचित व्यक्तियों को झूठ बोलकर कि आपके खाते में पैसे डलवा रहा हूं, सिबिल स्कोर अच्छा हो जाएगा जैसा झूठ बोलकर उनके बैंक खाते का उपयोग करते थे। इनके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।