स्वास्थ्य विभाग में 17 साल से फर्जी नियुक्ति-पत्रों पर नौकरी पाने वाले होंगे बाहर,119 कर्मचारियों से सैलरी सहित अन्य भत्तों की राशि होगी वसूल

821

भोपाल:
स्वास्थ्य विभाग के एक आदेश से पूरे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग में बीते 17 साल से कई कर्मचारी फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। इसका खुलासा पांच साल पहले हुआ था। लेकिन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें विभाग द्वारा खूब सुविधाएं प्रदान की गई। पांच साल बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे करीब 119 कर्मचारियों को चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की योजना बनाई गई है। जल्द ही इन्हें विभाग बर्खास्त करेगा। साथ ही उनसे अब तक किए गए पूरे भुगतान की वसूली भी की जाएगी।
विभागीय सूत्रों का दावा है कि विभाग में बड़े पैमाने पर हुए फर्जी भर्तियों की जांच के बाद अब पूरे विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने फर्जीवाड़ा करके नौकरी करने वाले करीब 119 लोगों की सूची बनाई है, जिनकी नियुक्तियां संदिग्ध पाई गई हैं।