Fake Bill Scam : नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर पर 10 हजार का इनाम!

पुलिस आरोपी की संपत्ति सीज करने की तैयारी में जुटी!

533

Fake Bill Scam : नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले के मास्टर माइंड अभय राठौर पर 10 हजार का इनाम!

Indore : निगम में हुए फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने फरार चल रहे कार्यपालन यंत्री अभय राठौर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उसे पकड़ने एमजी रोड पुलिस की टीम महालक्ष्मी नगर स्थित घर पहुंची थी, वहां ताला लगा मिला। अब पुलिस आरोपी की संपति सीज करने की तैयारी में जुट गई है।

एक अन्य फरार ठेकेदार साजिद पर भी इनाम राशि बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जोन 3 के डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि पूरे मामले का मास्टर माइंड कार्यपालन यंत्री है। उसकी शह पर ही निगम के तीनों कर्मचारियों ने फर्जी बिल बनाने और भुगतान लेने में मदद की है। पकड़े गए ठेकेदारों की 70 लाख रुपए की राशि सीज की गई है। कार्यपालन यंत्री के पकड़ाने के बाद मामले में कई चौकाने वाले खुलासे भी होंगे। अभय के इस कृत्य में ड्रेनेज विभाग, लेखा विभाग, कोषालय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं, जो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से बचाव के लिए वकीलों और आकाओं की शरण में पहुंच गए हैं।

अलग-अलग हो रही पूछताछ 

मामले में परत दर परत खुलासे हो रहे हैं। निगम और शिकायतकर्ता द्वारा जो दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, उनकी बारीकी से जांच की जा रही है। दस्तावेजों के परीक्षण के साथ मामले में गिरफ्तार सातों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।

दो फर्म भी मिली

लेखा विभाग से कुछ साल पहले बर्खास्त हुए राजकुमार सालवे से पुलिस को पूछचाछ में पता चला कि उसने फर्जी भुगतान कराकर ठेकेदारों से जो कमिशन हासिल किया था, उसकी राशि से बेटे और पत्नी के नाम दो फर्मे खड़ी की है। बर्खास्त होने के बाद भी वह लगातार ठेकेदारों, आरोपित निगमकर्मियों और कार्यपालन यंत्री अभय राठौर के सम्पर्क में रहता था।

लेखा विभाग ने शुरू की जांच

लेखा विभाग द्वारा मामले में पकड़े गए आरोपी सालवी के कार्यकाल की सारी फाइलें खंगाली जा रही है। वहीं, पत्नी और बेटे की फर्म के दस्तावेज की जांच शुरू की जाएगी। जो 24 करोड़ की राशि का गलत तरीके से भुगतान हुआ है, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।