Fake Card Maker Caught : फर्जी वोटर ID समेत सभी कार्ड बनाने वाले को पकड़ा!

डेढ़ सौ रुपए में आधार कार्ड, पेन कार्ड और फर्जी मार्क शीट भी बनाते

1009

Indore : पुलिस ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी महज 10 मिनट में किसी का भी आधार कार्ड, मार्कशीट , पैन कार्ड, लाइसेंस और आयुष्मान कार्ड बना देते हैं। हाथ की सफाई भी ऐसी कि असली दिखने वाले इन नकली कार्डों को कोई पहचान भी नहीं सकता। जानकारी मिली कि फर्जी वोटर ID से मतदान भी किया गया।

नगरीय निकाय चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर प्रशासन के पास शिकायतें पहुंच रही थीं। इस कड़ी में चंदन नगर पुलिस ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर अवैध तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है।

WhatsApp Image 2022 07 12 at 6.29.44 PM 1

फर्जी मतदान की शिकायतों को लेकर जब चंदन नगर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि, क्षेत्र में ही मौजूद फोटो कॉपी संचालक अजहर ने बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए है। सूचना के आधार पर टीम ने उसकी फोटो कॉपी दुकान पर दबिश दी. छानबीन की तो सौ से अधिक फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिले।

थाना प्रभारी अभय नेमा के ने बताया कि आरोपी ने नकली सरकारी दस्तावेज बनाने की दुकान ही खोल रखी थी। दस्तावेजों को बनाने के लिए किसी खास वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया करते थे। महज 150 रुपए में नकली आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड और लाइसेंस बना रहे थे। पकड़े गए आरोपी के पास से लैपटॉप और कई सॉफ्टवेयर जब्त किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द बड़ा खुलासा होने की आशंका है।