
Fake Cardiologist : हार्ट के 70-80 ऑपरेशन करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री फर्जी निकली!
‘मीडियावाला’ के स्टेट हेड विक्रम सेन बता रहे हैं ये सनसनीखेज घटना!
Faridabad : यहां के एक हार्ट सेंटर में 200 से अधिक दिनों तक इलाज करने वाले कथित कार्डियोलाजिस्ट डॉ पंकज मोहन शर्मा ने 4100 से अधिक हृदय रोगियों को देखा। चर्चा हैं कि इस फर्जी डॉक्टर ने 70-80 मरीजों के ऑपरेशन भी कर दिए, जिसमें से कई मरीज बचे नहीं। जानकारी अनुसार हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के हार्ट सेंटर में वास्तविक कथित डॉ पंकज मोहन शर्मा के नाम से इलाज कर रहे इस कार्डियोलाजिस्ट की जब पुलिस को हुई शिकायत में की जांच के बाद इसकी डिग्री फर्जी निकली। अब इस फर्जी डॉक्टर सहित अस्पताल में इस नौकरी देने वाले 5 अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया हैं।
सनसनीखेज मामले की जानकारी के अनुसार फरीदाबाद शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व ‘केपी हार्ट एंड स्किन सेंटर’ के संचालक डॉ पंकज मोहन को यह जानकारी मिली थी, कि उनके नाम से कोई व्यक्ति ‘जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल’ में चल रहे ‘हार्ट सेंटर’ में हृदय रोग विशेषज्ञ बनकर सेवाएं दे रहा है। इस पर कार्डियोलाजिस्ट डॉ पंकज मोहन ने 21 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ जयंत आहूजा को लिखित में सारी स्थिति से अवगत कराया। पर, कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी।
अस्पताल के हार्ट सेंटर की ओर से पुलिस जांच में डॉ पंकज मोहन शर्मा की 2014 की कार्डियोलाजी संबंधी डिग्री भी भेजी गई। पुलिस ने डॉक्टरी संबंधी यह दस्तावेज का सत्यापन कराने के लिए भेजी। जांच के बाद वहां जो रिपोर्ट मिली, उसके अनुसार तब तो पंकज मोहन शर्मा नाम का कोई अभ्यर्थी शामिल ही नहीं हुआ था। इस तरह से यह पता चला कि यह डिग्री फर्जी है।
इस तरह से पुलिस जांच में जब इस सनसनीखेज धांधली का खुलासा हुआ। इसके बाद पंकज मोहन शर्मा, हार्ट सेंटर का पीपीपी मोड पर संचालन करने वाली मेडिट्रिना हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी एन प्रताप कुमार, एचआर हेड दलीप नायर, सेंटर हेड पीयूष श्रीवास्तव व मंदीप और हरियाणा सेंटर हेड अजय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई हुई। थाना एसजीएम नगर में मंगलवार को इन पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, सब कुछ जानते हुए भी लोगों की जान खतरे में डालने आदि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अब मामले की और विस्तृत जांच होगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।
जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के ओपीडी में रोजाना 2600 के करीब मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इसके अलावा, 200 मरीज के करीब अस्पताल में हमेशा भर्ती रहते हैं। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के डॉ सतिंद्र वशिष्ठ के मुताबिक, हमने पुलिस की ओर से मांगी गई जानकारी उपलब्ध करा दी है। आगे दस्तावेजों की जांच पुलिस ही कर रही है। इस स्थिति से विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
पंकज मोहन शर्मा ने फेसबुक पर क्षितिज मोहन के नाम से आईडी बनाई थी। जिससे यह पता चला कि इस कथित डॉक्टर ने पेनसुस प्रोफेशनल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फिल्म बनाने की कंपनी भी खोल रखी है। कंपनी में यह बतौर मैनेजिंग डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं। इसके बावजूद जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप नीति के तहत चल रहे अस्पताल के हार्ट सेंटर के संचालकों ने पंकज मोहन शर्मा को हृदय रोग विशेषज्ञ बना कर काम करने के लिए नियुक्त कर दिया। यह डॉक्टर लोगों की जान से खिलवाड़ करता रहा।





