
ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर बेच रहे थे नकली कपड़ा, केस दर्ज
भोपाल: बैरागढ़ की एक दुकान पर साधारण कपड़ों पर रेमंड कंपनी का टैग लगाकर ग्राहकों को बेच रहा था। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर साधारण कपड़े बेचने की जानकारी मिलने पर रेमण्ड कंपनी के एरिया मैनेजर ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसकी तस्दीक के बाद पुलिस ने कल दुकान पर छापा मारकर रेमंड कंपनी के टैग लगे कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दुकान मालिक के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुंबई निवासी मनोज पई रेमंड कंपनी में एरिया मैनेजर हैं। उन्होंने एक लिखित शिकायत की थी।
उन्होंने बताया था कि कृष्णा प्लाजा बैरागढ़ स्थित महादेव इंटरप्राइजेज नाम की दुकान में रेमंड कंपनी के नाम पर साधारण कपड़े बेचे जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने कल उक्त दुकान पर छापा मारा और तलाशी लेने पर 78 पेंट-शर्ट पीस और 9 सफारी पीस मिले हैं। जिन पर रेमंड कंपनी का टैग लगा हुआ है, जबकि उक्त पकड़े साधारण कंपनी के हैं।
आरोपी दुकानदार पंचवटी कॉलोनी एयरपोर्ट निवासी पंकज सयरानी उर्फ लव उक्त कपड़ों पर रेमंड कंपनी का टैग लगाकर ग्राहकों को बेच रहा था। पुलिस ने नकली कपड़ों को बरामद कर आरोपी दुकानदार पंकज सयरानी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को नोटिस देकर छोड़ दिया है।





