
नकली नोट बनाने का पर्दाफाश, कियोस्क संचालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद क्षेत्र में पुलिस ने यूट्यूब से नकली नोट बनाने के मामले में कार्रवाई करते हुए कियोस्क सेंटर संचालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने गुरुवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन में नकली नोटों का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने पलसूद क्षेत्र में मातली रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी ली। वाहन में सवार भागीराम कनोजे (28) निवासी मटली, थाना पलसूद तथा गोविंद बंडोड (19) निवासी हीरकराय थाना सिलावद को मौके पर हिरासत में लिया गया।
तलाशी के दौरान भागीराम के पास से 500 रुपये के 48 नकली नोट तथा गोविंद बंडोड के पास से 500 रुपये के 50 नकली नोट बरामद किए गए। इस प्रकार कुल 98 नकली नोट जब्त किए गए। पूछताछ में भागीराम ने बताया कि वह सिलावद क्षेत्र में कियोस्क सेंटर संचालित करता है और वहीं उसने रंगीन प्रिंटर-स्कैनर की सहायता से नकली नोट तैयार किए। उसने चार असली 500 रुपये के नोट स्कैन कर उनकी नकली प्रतियां छापीं।

आरोपियों की योजना इन नकली नोटों को स्थानीय साप्ताहिक हाट-बाजारों में धीरे-धीरे चलाने की थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कियोस्क सेंटर पर छापा मारकर आठ असली 500 रुपये के नोट, आठ असली 200 रुपये के नोट, एक रंगीन प्रिंटर-स्कैनर, कैंची तथा टेप जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भारी आर्थिक कर्ज से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने यह अवैध कृत्य किया। हालांकि नकली नोटों की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की थी, जिससे उनकी पहचान आसानी से हो गई। प्रारंभिक जांच में किसी संगठित गिरोह से आरोपियों के संबंध नहीं पाए गए हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पलसूद में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 179, 180 एवं 181 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।





