राजनांदगांव में फर्जी डीजल कारोबार का भंडाफोड़, 64 करोड़ रुपए के गड़बड़ी वाले लेनदेन पकड़े गए, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

264

राजनांदगांव में फर्जी डीजल कारोबार का भंडाफोड़, 64 करोड़ रुपए के गड़बड़ी वाले लेनदेन पकड़े गए, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

विनोद काशिव की रिपोर्ट

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में चिचोला पुलिस ने फेन्नी इंटरप्राइजेस के मालिक लालू भाई भुवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। गुजरात से मंगाए गए बेस ऑयल को डीजल बताकर ट्रक चालकों को बेचे जाने का खुलासा गत दिनों जीएसटी अधिकारियों की छापामारी में हुआ। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 64 करोड़ रुपए के गड़बड़ी वाले लेनदेन पकड़े गए।
इस फर्म ने पेट्रोलियम डीजल की जगह कम दाम में बेस ऑयल बेचकर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुँचाया। जहां पेट्रोलियम कंपनी का डीजल 95 रुपये प्रति लीटर है, वहीं इस फर्म ने बस 70 रुपये प्रति लीटर में बेचा। बेस ऑयल पर 9 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जबकि डीजल पर 23 प्रतिशत वैट, जिससे सरकार को टैक्स हानि हुई।
चिचोला थाना प्रभारी कृष्णा पटले ने बताया कि सहायक आयुक्त जीएसटी कविता ठाकुर की रिपोर्ट के आधार पर लालू भाई भुवानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच अभी भी जारी है।

यह मामला बड़े पैमाने पर हो रही टैक्स चोरी और धांधली का संकेत देता है, जिससे राजस्व सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।