Fake Doctor : डिग्री इलेक्ट्रो होम्योपैथी की, कर रहा था उपचार एलोपैथिक दवाओं से, FIR दर्ज!

948

Fake Doctor : डिग्री इलेक्ट्रो होम्योपैथी की, कर रहा था उपचार एलोपैथिक दवाओं से, FIR दर्ज!

Ratlam : शहर की स्टेशन रोड स्थित एक होटल के ग्राउंड फ्लोर पर एक फर्जी डॉक्टर द्वारा संचालित क्लिनिक पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवि दिवेकर, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर एवं दल द्वारा क्लीनिक का निरीक्षण किया गया था जहां होम्योपैथी चिकित्सा की डिग्री मिली और एलोपैथिक चिकित्सा करते हुए पाया गया। इस पर अधिकारियों द्वारा क्लिनिक में उपलब्ध दवाइयां जप्त कर पुलिस थाने में जमा कराई गई तथा इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई।

IMG 20240728 WA0022

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि शहर में मनोहर सांवरिया द्वारा अंकुर होटल के ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। क्लिनिक संचालक के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी विधा की शैक्षणिक योग्यता पाई गई, किंतु मरीज का उपचार कर एलोपैथिक दवाइयां प्रदान की जा रही थी।

आरोपी मनोहर उर्फ बबलू पिता रामचन्द्र सांवरिया निवासी थावरीया बाजार के विरुद्ध मप्र राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1956 एंड 1958 में अपराध दर्ज किया गया हैं।