
Fake doctor:अभिनव सिंह कैसे बना डॉ. राजीव गुप्ता?… अमेरिका से की गई थी ये शिकायत
ललितपुर में अभिनव सिंह के फर्जीवाड़े की शिकायत उनके जीजा डॉ. राजीव गुप्ता ने लगभग पांच माह पहले 20 जुलाई को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को मेल भेजकर की थी। उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य मयंक शुक्ला का कहना है कि शिकायत गलत आईडी पर भेजी गई थी। इस वजह से इसका संज्ञान नहीं लिया जा सका।मेडिकल कॉलेज में जीजा की डिग्री पर चिकित्सक बना इंजीनियर अभिनव सिंह के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं।





