Fake Facebook Account : मंत्री राकेश सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना, मैसेज करके पैसे मांगे!
Bhopal : प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। मंत्री ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर जनता से सतर्क रहने की अपील की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘ किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी अकाउंट बना कर पैसों की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस को की गई है। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जालसाज मंत्री के नाम पर लोगों को ठग रहा था। राकेश सिंह मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के साथ पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत है।
किसी असामाजिक तत्व द्वारा मेरे नाम का फ़र्ज़ी account बना कर पैसों की माँग की जा रही है।
इसकी शिकायत police को की जा चुकी है। आपसे निवेदन है कि आप सभी सतर्क रहें। pic.twitter.com/EeGevozpus— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 31, 2024
कमलनाथ का अकाउंट भी हैक हुआ था
मध्य प्रदेश में नेताओं के खिलाफ साइबर क्राइम का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। बदमाशों ने उनके अकाउंट से 3 वीडियो शेयर किए थे और एक वैकेंसी भी पोस्ट की थी। यह जानकारी कमलनाथ के मीडिया ऑफिस ने दी थी। कमल नाथ के मीडिया सलाहकार ने कहा था कि अकाउंट को रिकवर करने के लिए उनकी तरफ से कोशिशें की जा रही हैं।