Fake Fertilizer : मनावर में नकली खाद की दुकान पर छापा!   

नकली खाद बनाने की सामग्री और ब्रांडेड कंपनियों की थैलियां जब्त

1252

Fake Fertilizer : मनावर में नकली खाद की दुकान पर छापा!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : नगर के एक कृषि खाद व्यापारी के यहां छापे में भारी मात्रा में नकली DAP खाद बनाने की सामग्री बरामद की गई। कृषि विभाग और तहसीलदार ने जांच की कार्रवाई शुरू की है।

कृषि उप संचालक ज्ञानसिंह मोहनिया ने बताया कि इस फर्म में नकली DAP खाद की री-पैकिंग की जा रही थी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार आर सी खतेडिया ने बताया कि यहां नकली खाद बनाने के उपकरण भी मिले है। जिसमें पीसने की चक्की, रेत, नमक और DAP व अन्य कंपनियों की खाद की खाली थैलियां भी मिली। यहां बड़े पैमाने पर अमानक खाद तैयार किया जा रहा था। तहसीलदार ने कहा कि ऐसे खाद से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। दुकान को सील कर दिया गया है।

IMG 20220827 WA0029

उल्लेखनीय है कि यह फर्म फतेहलाल बिजैयलाल के नाम से है। जिसके मालिक पंकज पिता सोहनलाल बड़जात्या है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने नकली खाद के सैंपल लिए जिसे जांच के लिए लैब मे भेजा जा रहा है। पूरी कार्रवाई का पंचनामा भी बनाया गया। यहां DAP का भारी मात्रा में संग्रह किया हुआ स्टाक पाया गया। छापे के दौरान दुकान मालिक ने चाबी नहीं देने पर पंचों की उपस्थिति में दुकान खोली गई। कार्रवाई में कृषि के SDO महेश बर्मन, नायब तहसीलदार सरिता गामड, सहदेव मौर्य, पटवारी व पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।