नकली आईएएस ने पटवारी को धमकाया कि मेरी शादी करवाओ!

पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके होटल में कमरा बुक कराने के निर्देश दिए!

1075

Fake IAS Threatened :नकली आईएएस ने पटवारी को धमकाया कि मेरी शादी करवाओ! 

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऐसे फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के पटवारी ने लसूडिया पुलिस को शिकायत की है कि उनको एक व्यक्ति आईएएस अधिकारी बनकर शादी करवाने के लिए धमका रहा है। आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम तक को कॉल किया कि मेरे लिए होटल में रूम बुक करवाओ।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम रामदास सिंह गुर्जर है, जो अम्बाह (मुरैना) का रहने वाला है। लसूडिया पुलिस को मल्हारगंज के पटवारी संतोष चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि एक फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर अमित सिंह नाम का व्यक्ति मुझे शादी करवाने के लिए धमका रहा था। बार-बार कॉल करके कहता था कि कोई लड़की हो तो बताओ, शादी करना है।

यह भी जानकारी सामने आई कि आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया था। उसने खुद को आईएएस बताया और कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा कि छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी को निर्देश जारी करें, कि मेरे लिए अच्छी होटल में कमरा बुक करवाए। इसी तरह की और अन्य सुविधाएं भी वह मांग रहा था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।