Fake Interpol Officer : उद्योगपति के बेटे से फर्जी इंटरपोल अफसर बनकर लाखों ठगे!

करोड़ों का मामला निपटाने के एवज में बड़ा चूना लगाया!

774

Fake Interpol Officer : उद्योगपति के बेटे से फर्जी इंटरपोल अफसर बनकर लाखों ठगे!

Indore : एक बदमाश ने शहर के बड़े उद्योगपति हेमंत नीमा के बेटे पीयूष नीमा से करोड़ों के लेन-देन का मामला निपटाने के लिए लाखों रूपए खुद को इंटरपोल का अधिकारी बताकर ठग लिए। साढ़े 3 लाख रुपए नकद लिए और होटल में रुककर वहां का लाखों रुपए का बिल भी जमा करवाया। जालसाज की असलियत सामने आने पर पीयूष ने क्राइम ब्रांच में ठगी की शिकायत की थी।

एमआईजी टीआई अजय वर्मा ने बताया कि पीयूष पिता हेमंत नीमा निवासी केसरबाग रोड की शिकायत पर विपुल शेफर्ड मूल निवासी इलाहाबाद को गिरफ्तार किया। पीयूष के परिवार का प्रिंटिंग का बड़ा कारोबार है। वह हत्या के एक मामले में भी आरोपी रहा है। पीयूष ने पुलिस को बताया कि उसने कारोबार के सिलसिले में कमलेश पांचाल को करीब एक करोड़ 75 लाख रुपए वर्ष 2007 से 2016 के बीच दिए थे। लेकिन, वह वापस नहीं कर रहा है। उसके दोस्त पवन सुले ने मुझे विपुल से मिलवाया था। पवन ने बताया था कि विपुल पुलिस अधिकारी है और मामला निपटा देगा।

विपुल ने इंटरनेशनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन का परिचय पत्र दिखाते हुए बताया कि वह इंटरपोल का अधिकारी है। विपुल ने मामला निपटाने के लिए उसे होटल में रुकवाने के लिए कहा तो पीयूष ने एक बड़े होटल में कमरा दिलवा दिया। विपुल के कहने पर उसने पुलिस को शिकायत करके एक आवेदन उसे भी दिया। विपुल ने उससे पहले ढाई लाख और बाद में एक लाख रुपए लिए। होटल का भी लाखों का बिल भरवाया और टालता रहा। बाद में पीयूष को पता चला कि विपुल पुलिस अधिकारी नहीं है, तो पुलिस को शिकायत कर दी।

विपुल से फर्जी परिचय पत्र मिले
एमआइजी टीआई अजय वर्मा के मुताबिक, विपुल से फर्जी परिचय पत्र बरामद हुए हैं। पता चला कि वह मूल रूप से इलाहाबाद का निवासी है और पत्नी अहमदाबाद में राष्ट्रीयकृत बैंक में मैनेजर है। वह भी कॉर्पोरेट कंपनियों में ऊंचे पद पर काम कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।