Fake IPS : झूठी निकली 2 लाख में IPS बनने वाली कहानी, मिथिलेश की सारी बातें भी फर्जी!

अब मिथिलेश ने इस फर्जी कहानी को यूट्यूब पर भुनाने के लिए चैनल बनाया!

395

Fake IPS : झूठी निकली 2 लाख में IPS बनने वाली कहानी, मिथिलेश की सारी बातें भी फर्जी!

Jamui (Bihar) : पिछले दिनों यहां आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहे मिथिलेश मांझी को पुलिस ने पकड़ा था। उसने 2 लाख रुपए में पुलिस अफसर बनने के झांसे में आकर ठगी की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने मासूम समझकर उसे छोड़ दिया था। लेकिन, जांच में मिथिलेश की कहानी झूठी निकली। आईपीएस की वर्दी पहन कर लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला फर्जी एसपी मिथिलेश मांझी असली पुलिस वालों को भी चकमा दे दिया। तेज तर्रार पुलिस अफसर भी उसकी मासूमियत भरी और चिकनी-चूपड़ी बातों में आ गए।

फर्जी आईपीएस बनकर चर्चा में आया मिथिलेश अब सोशल मीडिया पर छा गया है। यूट्यूब पर उसके नाम से भोजपुरी एवं मगही गानें भी बन गए। बताते हैं कि यह यूट्यूब चैनल भी इसी फर्जी आईपीएस ने बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन गानों से पुलिस ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की खिल्ली उड़ाई जा रही हैं। इसका सूत्रधार मिथिलेश मांझी सोशल मीडिया पर खुद को वायरल फर्जी आईपीएस अधिकारी बता कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धनबीघा गांव निवासी भगलू मांझी का 18 साल का बेटा मिथिलेश मांझी 20 सितंबर को सिकंदरा-जमुई रोड स्थित बंधन बैंक के समीप आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहा था। इस दौरान उसने होलिस्टर में रिवाल्वर भी टांग रखी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई।

थाने में चेकिंग के दौरान उसकी रिवाल्वर नकली पाई गई। पुलिस पूछताछ में मिथिलेश मांझी ने बताया कि खैरा के किसी मनोज सिंह नाम के शख्स ने उसके साथ ठगी की। कुछ माह पहले उसकी मुलाकात मनोज से हुई थी। उसने ही मिथिलेश को 2.30 लाख रुपए में पुलिस अधिकारी बना देने का प्रलोभन दिया था। इसके बाद मनोज सिंह ने 2 लाख रुपए लेकर 20 सितंबर की सुबह खैरा स्थित एक स्कूल में उसे ये वर्दी पहनाई। मिथिलेश ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने मामा से दो लाख रुपया लेकर मनोज सिंह को दिया था। इस दौरान उसने मनोज सिंह का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया। पुलिस ने मिथिलेश मांझी को भोला-भाला युवक समझ कर थाने से रिहा कर दिया।

सोशल मीडिया पर छाया फर्जी

थाने से रिहा होने के बाद मिथिलेश मांझी अचानक सोशल मीडिया पर छा गया। सैकड़ों यूट्यूबर उसके घर पहुंचने लगे। मिथिलेश के कारनामों से जब बिहार की बदनामी होने लगी तो पुलिस अधिकारियों भी हरकत में आए। पुलिस ने जब मिथिलेश द्वारा बताई गई जानकारी की पुष्टि करना शुरू किया तो सारे दावे झूठ साबित होने लगे।

पूरी कहानी में कुछ भी सच नहीं

मिथिलेश की पुलिस को दी गई सभी जानकारी मनगढ़ंत साबित हुई। उसने पुलिस को चकमा देने के लिए 2 लाख लेकर मनोज सिंह द्वारा आईपीएस की वर्दी देने की पूरी कहानी रची थी। इस थ्योरी से वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब भी हो गया। मिथिलेश मांझी ने मनोज सिंह को देने के लिए अपने मामा से दो लाख रुपया लेने की बात बताई थी। मगर उसके मामा ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। मामा ने बताया कि उसने एक बार मिथिलेश की मां के इलाज के लिए 60 हजार, घर बनाने लिए 45 हजार और शादी के समय 50 हजार रुपये दिए थे। मगर नौकरी लगने के नाम पर उसे कभी पैसा नहीं दिया।

इसके बाद पुलिस ने खैरा के आसपास रहने वाले मनोज सिंह नाम के कई लोगों को थाने बुलाया और मिथिलेश से पहचान करवाई। मगर वह किसी भी आदमी को पहचान नहीं पाया। इतना ही नहीं मिथिलेश ने जिस कथित मनोज सिंह का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया था. वो भी कई महीनों से बंद पाया गया। यह नंबर भी मिथिलेश की ही जाति के व्यक्ति के नाम से दर्ज पाया गया।

लोकेशन में कहानी झूठी निकली

जांच के दौरान पुलिस ने जब मिथिलेश के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह 20 सितंबर की सुबह लखीसराय में था। जहां उसने खुद ही एक दुकान से जूते खरीदे थे। जबकि, वो पुलिस के सामने 20 सितंबर की सुबह खैरा स्थित एक स्कूल में मनोज सिंह द्वारा आईपीएस की वर्दी दिए जाने की बात कर पुलिस को गुमराह करता रहा। इस संबंध में थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में फर्जी आईपीएस अधिकारी मिथिलेश मांझी द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस सत्यापन में उसके द्वारा बतायी बातें निराधार साबित हुई हैं।

वायरल आईपीएस मिथिलेश’ चैनल बनाया

अब इस कहानी को भुनाने के लिए वह यूट्यूब पर सिंगर बन गया। उसने अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी ‘वायरल आईपीएस मिथिलेश’ रखा है। फर्जी आईपीएस बनने वाले मिथिलेश को अब यू्ट्यूब पर उसे अपने गाने का प्रोमोशन करते हुए सुना जा सकता है। यूट्यूब चैनल खोलने के साथ ही उसके 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर बन गए। साथ ही उसके प्रोमोशनल अपील को 15 हजार बार देखा जा चुका है। अपने चैनल के माध्यम से वह लोगों से अपने गाने को हिट करवाने की अपील करता दिख रहा है। वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने यू्ट्यूब चैनल पर आकर उसका गाना देखने की बात करता दिखाई दे रहा है।