मंत्री के गृहगांव में पकड़ी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, पंचायत चुनावों में खपाने की थी तैयारी!

722

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिले की गोरमी थाना पुलिस ने पंचायत चुनावों में खपाने के लिए तैयार की जा रही नकली शराब सहित नकली शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है। जहां से शराब पकड़ी गई है वह मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का गृहगांव है। शराब और शराब बनाने का सामान तो पुलिस ने जब्त कर लिया लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।

पिछले कुछ महीनों में इसी गांव से नकली शराब पकड़े जाने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में इसी गांव में शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन शराब माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण होने के चलते उनपर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हो पाती और वह बच निकलते हैं।

मामला सालों तक कोर्ट में चलता रहता है लेकिन शराब माफिया कुछ समय बाद फिर से सक्रिय होकर अपने शराब के अवैध कारोबार में जुट जाते हैं। सरकारें अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की बड़ी बड़ी बातें तो करती हैं लेकिन इसके खिलाफ कोई कड़ा क़ानूनन हीँ बना पातीं।

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में चुनावों में बड़ी मात्रा में शराब और रुपयों के दम पर वोट हड़पने की बातें भी सामने आती हैं। शायद इसी चुनाव में नकली शराब को खपाने के लिए बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाई जा रही थी।

चुनावों में किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने एवं मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने अकलोनी गांव में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। यहां से लगभग पंद्रह लाख रुपये कीमत की नकली देशी शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया गया है। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।