Fake List of Congress : कांग्रेस की लिस्ट जारी होने संबंधी जानकारी गलत, लिस्ट फर्जी!

सोशल मीडिया पर 3 उम्मीदवारों के नाम गलत जारी हुए!

711

Fake List of Congress : कांग्रेस की लिस्ट जारी होने संबंधी जानकारी गलत, लिस्ट फर्जी!

New Delhi : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के नाम से आज जारी मध्यप्रदेश की तीन लोकसभा सीट मुरैना, ग्वालियर और खंडवा के उम्मीदवारों की घोषणा की फर्जी लिस्ट जारी की गई। सोशल मीडिया के कई ग्रुप में यह लिस्ट जारी हुई, जिसे सही मानकर ‘मीडियावाला’ ने भी इस लिस्ट आधार पर समाचार जारी किया।

जबकि, बाद में जानकारी मिली कि AICC ने इन सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। जारी की गई लिस्ट पूरी तरह फर्जी है। अभी इन सीटों के उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं। ‘मीडियावाला’ ने वायरल लिस्ट को सही समझकर समाचार जारी कर दिया। ‘मीडियावाला’ इस त्रुटि के लिए खेद प्रकट करता है और भविष्य में ज्यादा सावधानी बरतने का का भरोसा दिलाता है।