12 लाख के नकली नोट बरामद, नोट छापने वाली मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत 2 गिरफ्तार

1057

भोपाल: भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 12 लाख रुपए के नकली नोट बरामद कर दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों के द्वारा 500-500 के जाली नोट छापे जा रहे थे और छोटे मार्केट में खपाने की योजना थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक MP37ML5511 से श्यामपुर तरफ से आती दिखी जिसको घेराबंदी कर पकङा। वाहन चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सतीश शंकवार पिता गनपतलाल शंकवार उम्र 26 साल निवासी कोली मोहल्ला श्यामपुर जिला सीहोर का होना बताया।

उक्त व्यक्ति अपनी पीठ पर एक पिठ्ठू बैग रखा था। जिसे सूचना से अवगत कराकर मौके पर तलाशी ली गई जो अपने पास रखे पिठ्ठू बैग के अन्दर रखी सफेद पारदर्शी पन्नी में पांच-पांच सौ की नोट की 22 गड्डी व एक गड्डी मे 45 नोट मिले। जिनको चेक करने पर कुल 2,245 नोट 500 रुपये के नोट कुल रकम 11,22,500/- ग्यारह लाख बाईस हजार पाँच सौ रुपये मिले, जिनको मिलान करने पर हूबहू असली जैसे दिखने वाले नोट की तरह दिखे।

नोट पर महात्मा गांधी की फोटो धुधंली सी बनी दिखी। आरोपी के पास हुबहु असली की तरह दिखाई देने वाले नकली नोट पाये जाने से आरोपी का क्रत्य अपराध धारा 489क, 489ख, 489ग भादवि का पाये जाने से मौके पर आरोपी 500-500 के कुल 2245 नग नकली नोट विधिवत जप्त किया गया व मोटरसाइकिल क्रमांक MP37ML5511को मौके पर आरोपी से विधिवत जप्त किया गया। थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्रमांक 320/21 धारा 489क, 489ख, 489ग भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रुद्र उर्फ राजवीर चैहान निवासी देवास प्रिटंर की सहायता से 500-500 रु के नकली नोट बनाने का काम करता है। उसी ने नकली नोटों की गड्डी भोपाल में खपाने के लिए दिये थे। आरोपी सतीश के मेमोरेण्डम के आधार पर उसके श्यामपुर स्थित घर से 55 नोट 500-500 रााशि के जप्त किये गये है।

विवेचना के दौरान नकली नोट बनाने वाले मास्टर माइंड रुद्र उर्फ राजवीर चैहान पिता चन्द्र सिंह चैहान नि म न 70 सप्तसंगी माता मंदिर के पास देवास हाल नि शिव शक्ति नगर 80 फिट रोड छोला मंदिर भोपाल को गिरफ्तार किया जिससे 500-500 रु के नकली 135 नोट तथा एक एचपी कंपनी का स्केनर प्रिंटर तथा थाना प्रभारी परवलिया, हल्का पटवारी लाम्बाखेडा तथा रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु), की फर्जी स्टाम्प शील जप्त किया गया है ।

विस्तृत पूछताछ:-

आरोपी ने बताया कि रूद्र उर्फ राजवीर चैहान 2019 में नकली नोट बनाने के केस में इंदौर एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया है। जेल में ही उसकी मुलाकात सतीश शंकवार नि श्यामपुर सीहोर से हुई थी। सतीश में कोहेफिजा थाना भोपाल से 376 भादवि के प्रकर में जेल बंद था।

जेल से छूटने के बाद रुद्र चैहान प्राइवेट लोन सेक्शन कराने का काम करने लगा परंतु इस काम में कमीशन कम मिलता था इस कारण उसने नकली नोट बनाने के लिए एक स्केनर प्रिंटर खरीदा था उसी से अपने भोपाल वाले किराये के मकान में नकली नोट तैयार किये थे जिनको छोटे मार्केट एवं जुएं के फडो में खपाने के लिए तैयार किये थे।

आरोपी रूद्र चैहान लोन दिलाने का काम करता है ग्राहकों को लोन दिलाने में जिन दस्तावेजों में कमी होती है। कमियों की पूर्ति के लिये फर्जी सील/साईन करने के लिये फर्जी स्टाम्प सील बनवाकर अपने पास रखा था। जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

नाम आरोपी व पूर्व आपराधिक रिकार्ड:-

क्रं0 नाम आरोपी शैक्षणिक योग्यता थाना अप.क्रं. धारा

1. सतीश शंकवार पिता गनपतलाल शंकवार उम्र 26 साल निवासी कोली मोहल्ला श्यामपुर जिला सीहोर 10 वी पास कोहेफिजा भोपाल 778ध्2018 धारा 363, 366, 376(2) भादवि, 3/4 पास्को एक्ट।

2. रुद्र उर्फ राजवीर चैहान पिता चन्द्र सिंह चैहान उम्र 32 वर्ष नि म न 70 प्रताप नगर सप्तसंगी माता मंदिर के पास देवास हाल नि शिव शक्ति नगर 80 फिट रोड छोला मंदिर भोपाल 12 वी पास एसटीएफ इन्दौर 09/2019 धारा 420, 489ए, 489बी, 489सी भादवि

आरोपीगणों से जप्त माल:-

12,17,500/-रु0 (बारह लाख सत्रह हजार पांच सौ रूपये ) जिनमें से 500-500 रु0 के कुल 2435 जाली नोट तथा एक एचपी कंपनी का स्केनर प्रिंटर, थाना परवलिया, हल्का पटवारी व रजिस्ट्रार की फर्जी स्टाम्प शील एवं दो पहिया मोटर साइकिल।