
Indore : नकली पुलिस बनकर एक युवक के अपहरण का प्रयास किया गया। सीहोर से आए आरोपियों ने युवक के घर में घुसकर युवक के साथ महिलाओं से भी मारपीट की। ये लोग अपने आपको क्राइम ब्रांच की टीम बता रहे थे।
युवक को पकड़कर ले जाने लगे तो युवक और उसके परिजनों ने शोर मचाया। कुछ लोग वहां पहुंचे और इनसे परिचय पत्र मांगे उसके बाद पोल खुली कि ये तो नकली पुलिस है।
उसके बाद महिलाओं एवं आसपास के लोगों ने इनकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक माणिकबाद इलाके में रहने वाला मोहम्मद हुसैन गाड़ियों का काम करता है। वह गाड़ी खरीदने-बेचने के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है।
शुक्रवार की दोपहर उसके घर पर चार-पांच लोग पहुंचे। इन लोगों ने अपने आपको क्राइम ब्रांच की टीम बताया और हुसैन से कहा कि सीहोर की एक गाड़ी है उसके बारे में पता चला है कि वह तुम्हारे पास है।
उनकी बात सुनकर युवक ने कहा कि मेरे पास कोई ऐसी गाड़ी नहीं है और यदि गाड़ी है, तो आप लोग पुलिस में रिपोर्ट लिखवाओ। उसके बाद तो आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया।
परिवार की कुछ महिलाएं बीच-बचाव करने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की। ये लोग मोहम्मद हुसैन को जबरन अपने साथ ले जाने लगे।
बताते हैं कि तब घर की महिलाएं एवं आसपास के कुछ लोगों ने इनसे परिचय पत्र मांगे तो ये नहीं दे सके। इसके बाद शक हुआ तो इन लोगों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद इन सभी को जूनी इंदौर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने सीहोर के रहने वाले अमजद, सुनील, इरफान, अनिल एवं अन्य को हिरासत में लिया है। मोहम्मद हुसैन के बड़े भाई अब्दुल गफ्फार ने बताया कि ये सभी सीहोर के लाला है। किसी गाड़ी को लेकर विवाद कर रहे थे।
इन्हें कहा गया कि हमारे पास तुम्हारी गाड़ी नहीं है, तो ये मारपीट पर उतारु हो गए। ये अपने आपको क्राइम ब्रांच का बताकर मेरे छोटे भाई को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे। परिवार की महिलाओं एवं आसपास के लोगों ने मिलकर बचाया और इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।





