Fake Policeman : दिल्ली से नकली पुलिस वाला बनकर महाकाल के दर्शन करने आया, वापसी में पकड़ाया!

उसकी नकली ड्रेस में उल्टे स्टार लगे होने से उसे पकड़ा तो राज खुला!

1225

Fake Policeman : दिल्ली से नकली पुलिस वाला बनकर महाकाल के दर्शन करने आया, वापसी में पकड़ाया!

Ujjain : आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के साझा चेकिंग अभियान में एक फर्जी पुलिस वाले को पकड़ा गया। वो दिल्ली से महाकाल के दर्शन करने वर्दी पहनकर आया था। लेकिन, उसके कंधे पर उल्टे स्टार लगे होने से उसे पकड़ा तो उसकी असलियत खुल गई। उसने वर्दी पहनकर ट्रेन में फ्री यात्रा की और पुलिस का रौब दिखाकर महाकाल के दर्शन किए। लेकिन, नकली पुलिस वाला बनकर घूमने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार जब आरपीएफ और जीआरपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चला रही थी, तभी उन्हें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया। वर्दी पर कुछ स्टार लगे थे। इसीलिए पहले तो उसे रोका नहीं गया। लेकिन, जब व्यक्ति पास आया तो उसकी वर्दी पर लगे स्टार उल्टे दिखाई दिए। इस पर पुलिस समझ गई कि यह असली पुलिस वाला नहीं है। उससे पूछताछ की गई, तो मामला कुछ और निकला।

नई दिल्ली में रहने वाला पारस सक्सेना (24 वर्ष) दिल्ली से ट्रेन में बैठकर उज्जैन आया था। जहां उसने सब इंस्पेक्टर की वर्दी में पूरा उज्जैन घूमा। महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद वह फिर दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आया था कि जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के अभियान में फंस गया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि पारस सक्सेना पर हमारा शक उस समय हुआ, जब उसने जो वर्दी पहन रखी थी, उस पर उल्टे स्टार लगे थे।

जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने यह कबूल लिया कि वह उज्जैन किसी को ठगने नहीं, बल्कि वर्दी पहनकर सिर्फ घूमने आया था। इस वर्दी को पहनने से न तो उसकी रेलवे टिकट लगी और न महाकाल मंदिर में उसे बाबा महाकाल के दर्शन करने में किसी ने रोका। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि पारस सक्सेना की तलाशी के दौरान उसके पास से एक गृह मंत्रालय का नकली आई कार्ड और एक नकली वॉकी टॉकी भी मिला।