Ujjain : भगवान महाकाल का प्रसाद न तो ऑनलाइन बेचने की कोई व्यवस्था है और न इस प्रसाद की होम डिलीवरी होती है। लेकिन, फिर भी इस प्रसाद के नाम पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं। वे 4550 रुपए किलो में यह प्रसाद बेच रहे हैं। महाकाल मंदिर समिति ने ‘श्रीटेंपल डॉट कॉम’ पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। अब ऐसे सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ भी मामले दर्ज कराए जाएंगे।
जबकि, यही ऑनलाइन यह कथित प्रसाद 351 से 4550 रुपए किलो तक बेचा जाता है। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक, जो वेबसाइट गलत प्रचार करके ऑनलाइन प्रसाद बेच रही हैं, उन पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। क्योंकि, महाकाल मंदिर से श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रसाद न तो बेचा जाता है और न इसकी होम डिलीवरी होती है।
ये वेबसाइट उज्जैन दर्शन करने न आ सकने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल का कथित प्रसाद ऑनलाइन बेचकर ठगी कर रही है। वेबसाइट ‘इंडिया मार्ट’ महाकाल का प्रसाद ऑनलाइन बेचने का दावा कर रही है। जबकि, इंडिया फोक्स डॉट कॉम इस प्रसाद के 260 रुपए की जगह 18 गुना अधिक दाम पर 4550 रुपए प्रति किलो वसूलती है।
महाकाल का प्रसाद उज्जैन आकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ के हिसाब से बेचा जाता है। शुद्ध सामग्री और देसी घी से बना या प्रसाद 260 रुपए किलो दिया जाता है। ये प्रसाद चिंतामण गणेश मंदिर के नजदीक लड्डू तैयार किए जाते हैं। हर दिन 50 क्विंटल तक लड्डू तैयार किए जाते हैं। इसके लिए 50 से ज्यादा लोग लगातार 10 घंटे काम करते हैं। लड्डू बनाने से लेकर पैकिंग तक सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी यूनिट को दो साल पहले ‘भोग सर्टिफिकेट’ (Blissful Hygienic Offering to God) मिल चुका है। इसके बाद अगस्त माह में इस यूनिट को साफ-सफाई व शुद्धता के मामले में एफएसएसएआई (FSSAI) ने हाइजीन की फाइव स्टार रेटिंग दी है।