Fake Private Secretary of CM : मुख्यमंत्री का फर्जी निजी सचिव पकड़ाया, धोखाधड़ी की आशंका!

शादी के कार्ड में 'निजी सचिव मुख्यमंत्री मप्र' छपवाकर SP को कार्ड दे आया!

1234

Fake Private Secretary of CM : मुख्यमंत्री का फर्जी निजी सचिव पकड़ाया, धोखाधड़ी की आशंका!

Bhopal : दमोह कोतवाली थाने ने मुख्यमंत्री के नाम का गलत उपयोग करने का मामला दर्ज किया है। इसे धोखाधड़ी के मामले के रूप में दर्ज किया गया है। इस व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर शादी का कार्ड छपवाया और एसपी को दे आया। शंका होने पर पड़ताल की गई तो मामला फर्जी निकला।
दमोह पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दमोह निवासी आकाश दुबे ने मुझे और कई लोगों को शादी के आमंत्रण का एक कार्ड दिया था। इस शादी के कार्ड में आकाश दुबे ने अपने आपको ‘निजी सचिव माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन’ छपवाया। पता करने पर मुख्यमंत्री के कार्यालय में न तो पदस्थ है और न ऐसी कोई नियुक्ति आदेश ही जारी हुआ है। इस तरह का अपराध कृत्य पाए जाने पर 420 धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक आशंका है कि आकाश दुबे ने अपने इस फर्जी पद का उपयोग करके लोगों के साथ धोखाधड़ी भी की होगी। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। अभी ऐसी कोई जानकारी बाहर नहीं आई कि उसके कितनों को धोखा दिया।