CG में 500 करोड़ की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा: वक्फ बोर्ड ने 400 लोगों को भेजा नोटिस

354

CG में 500 करोड़ की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा: वक्फ बोर्ड ने 400 लोगों को भेजा नोटिस

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कलेक्टर और SSP को लिखा पत्र

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री की गई है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और SSP लाल उमेंद सिंह को पत्र लिखकर 21 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने की अपील की है।

बता दें कि रायपुर में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई संपत्तियों में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, ए-टू-जेड बेकरी, पगारिया ज्वेलर्स समेत 14 से अधिक प्रतिष्ठानों के नाम सामने आए हैं। वक्फ बोर्ड ने 400 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
डॉ. सलीम राज के नेतृत्व में वक्फ की आय बढ़ाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि हमारे पास जानकारी है कि हलवाई लाइन और मालवीय रोड पर करोड़ों की जमीनें फर्जी नामों पर रजिस्ट्री कराई गई हैं। असली मालिकों की जगह दूसरों को खड़ा करके रजिस्ट्री कराई गई है।
इस संबंध में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।