Fake STF Officer : युवकों को नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे, पुलिस की भर्ती परीक्षा में असफल रहा

704

Fake STF Officer :

Indore : पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी करने वाले एक 12वीं पास बदमाश को Special Task Force (STF) ने गिरफ्तार किया है। वह अपने आपको एसटीएफ का सब इंस्पेक्टर बताता था। उसके पास से पुलिस की वर्दी, मोनो, दो वॉकी-टॉकी, एक नकली पिस्टल और कुछ युवाओं के दस्तावेज मिले हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इसने अभी तक 25 से 30 युवकों से दो लाख रुपए ठगे हैं। पुलिस ने

Fake STF Officer बताया 29 वर्षीय रोहित शर्मा अरिहंत नगर जंबूड़ी हप्सी गोम्मट गिरि का रहने वाला है। परिवार में ढाई साल की बेटी और पत्नी है। इसने उन्हें भी झूठ बोल रखा था।

STF SP के मुताबिक, इसने पुलिस में भर्ती होने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहा। कुछ दिन ट्रैफिक वार्डन बनकर भी पुलिस के साथ काम किया। इस बीच इसने पुलिस का रुतबा देख बाजार से वर्दी और ऑनलाइन पिस्टल और वायरलेस सेट खरीद लिए।

उज्जैन में ये ऐसे ही मामले में पकड़ा जा चुका है। वहां से जमानत पर छूटा तो इंदौर में ठगी करने लगा। STF के SP मनीष खत्री के मुताबिक, आरोपी 8 से 10 हजार रुपए में युवाओं से क्राइम ब्रांच और एसटीएफ में डेटा एंट्री ऑपरेटर या अन्य नौकरी दिलाने का झांसा देता था।

उसके पास से एक वर्दी, मोनो, 2 वॉकी-टॉकी, 1 नकली पिस्टल (लाइटर) मिले हैं। 25 से 30 युवकों से दो लाख रुपए ठगने की बात भी सामने आ रही है।उसने पत्नी और बेटी को भी झूठ बोल रखा था। 8 से 10 हजार रुपए क्राइम ब्रांच में डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए लेता था।

Also Read: CM शिवराज का दावा- कांग्रेस के 2-4 विधायक और आने को तैयार, मैं ही रोक रहा हूं 

ऐसे पकड़ा गया बदमाश
23 अक्टूबर को इंस्पेक्टर श्रीकांत जोशी को भरत परमार और दिव्यांशु मौर्य ने शिकायत की थी। इस पर टीम दोनों आवेदकों से उसका नंबर व पता लेकर गांधी नगर इस पर टीम दोनों आवेदकों से उसका नंबर व पता लेकर गांधी नगर पहुंची। दो दिन रैकी की तो पता चला वह पुलिसकर्मियों की तरह सादी वर्दी में वायरलेस सेट व पिस्टल लेकर घूमता है। इसे पकड़ा गया तो एसटीएफ को ही मामला निपटाने के लिए ऑफर देने लगा। इसने गांधी नगर व उज्जैन के कई युवाओं से धोखाधड़ी कबूली।