Indore : मुंबई के एक्टर मॉडल ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर अपने ही चाचा के बेटे पर दादा की फर्जी वसीयत बनाने को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके दादा के सात बेटे-बेटियां है। जिसमें चाचा के बेटे ने नकली गवाह तैयार कर वसीयत के कागज बनवा लिए।
उन्होंने पुलिस कमिश्नर को कुछ ऐसे सबूत भी बताए, जिनकी एक्सपर्ट से जांच करवाई गई है। इस मामले में कमिश्नर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक्टर ओर मॉडल केशव अरोरा अपने परिवार के लोगों के साथ पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे थे।
शिकायत में बताया गया कि उनके दादा स्व जयराम टुटेजा की कोरोना से मौत हो चुकी है। उसके बाद चाचा के बेटे अंबर टुटेजा ने फर्जी वसीयत तैयार कर ली। जिसमें उनके पिता और अन्य लोगों को मालिक बताया गया है। इस मामले में शिकायती आवेदन बनाकर स्व जयराम टुटेजा के बेटे त्रिलोकीनाथ, किशनलाल और चंद्रप्रकाश टुटेजा निवासी प्रताप नगर ने अंबर टुटेजा, राजेन्द्र टुटेजा, प्रदीप टुटेजा, कुलवंत राय टुटेजा, अंकित यादव और विनोद पुरी के नाम से शिकायत की है।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर को फर्जी वसीयत की कॉपी, हस्ताक्षर एक्सपर्ट की रिपोर्ट और पुराने दस्तावेजों की कॉपी सौंपी। उन्होंने बताया कि दादा हिंदी में पूरा काम करते थे। जबकि अंग्रेजी में उनकी वसीयत तैयार की गई है। इस मामले में कमिश्नर ने जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही है।