False Development : प्रवासी सम्मेलन के विकास के नाम पर निगम का झूठ! 

साढ़े तीन करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, पर लोगों की परेशानी का ध्यान नहीं!

329

False Development : प्रवासी सम्मेलन के विकास के नाम पर निगम का झूठ! 

Indore : प्रवासी सम्मेलन को लेकर विकास के नाम पर नगर निगम का झूठ उजागर हो गया। साढ़े तीन करोड़ से सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्यों का टेंडर निकाला गया। टेंडर 15 दिसंबर तक बुलाए गए हैं। 16 दिसम्बर को टेंडर खोलने के तुरंत बाद वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। आशय यह कि जब बचे कार्यों को पूरा किए जाने का समय है, तब काम शुरू किए जाएंगे, जिससे कई तरह की अड़चने आएंगी!

करीब 25 दिन बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का तीन दिन का आयोजन होना है। इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई मंत्री, उद्योगपति घराने के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर एक माह से निगम तैयारियों के साथ विकास कार्य करा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से लेकर विजयनगर तक करोड़ों के काम कराए जा रहे हैं। निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा नगरीय प्रशासन विभाग भी कर चुका है। इसमें अधिकारियों ने विकास कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण होने की बात कही है, लेकिन कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जो 15 के बाद शुरू किए जाएंगे। जबकि, यह कार्य कई दिन पहले ही पूरे हो जाने थे।

इनके लिए वर्क आर्डर जारी होगा 

नगर निगम ने जिन विकास कार्यों के टेंडर बुलाए हैं, उसमें चौराहों, लेफ्ट टर्नों का विकास, सौंदर्यीकरण (टेंडर राशि एक करोड़ 47 लाख 16950 रुपए), ब्लैक स्पाट, रोटरी, चौराहों, मुख्य मार्गों पर सड़क सुरक्षा संबंधी काम (टेंडर राशि 84 लाख 73 हजार) तथा विभिन्न चौराहों, एप्रोच रोड पर डामरीकरण (टेंडर राशि 1 करोड़ 51 लाख 70470 रुपए) से होगा।

ये परेशानियां खड़ी होंगी 

टेंडर में लेफ्ट टर्नों के विकास की बात कही गई है। लेफ्ट टर्न के लिए बाधक हटाने पड़ेंगे। एप्रोच रोड पर डामरीकरण के लिए सड़क का एक तरफ का ट्रैफिक रोकना होगा। एयरपोर्ट और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर जिस जोन में आते हैं, वहां के अधिकारियों को सर्वे कर एप्रोच रोड व चौराहे का सर्वे करना होगा। सर्वे के बाद काम शुरू हो सकेगा।

15 दिसंबर को निरीक्षण होगा 

सम्मेलन को लेकर जो कार्य चल रहे हैं, उनकी प्रगति देखने आगामी 15 दिसम्बर को निगम के अधिकारी निकलेंगे। वे निरीक्षण के बाद रिपोर्ट नगरीय प्रशासन विभाग और शासन को भेजेंगे। इसके बाद मेहमानवाजी के शेष काम शुरू किए जाएंगे। इस बारे में जनकार्य विभाग के इंजीनियर अशोक राठौर का कहना है कि कुछ मार्गों पर विकास कार्य कराए जाना है। इसके लिए टेंडर बुलाए हैं। वर्क आर्डर जारी कर 31 दिसम्बर तक काम पूर्ण करा लिया जाएगा।