False Report for Insurance : कार चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर बीमा लेने की कोशिश!

कैमरे ने फरियादी की असलियत बता दी कि वो झूठ बोल रहा! 

129

False Report for Insurance : कार चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर बीमा लेने की कोशिश!

Indore : बीमा कंपनी से पैसा लेने के लिए फरियादी ने खुद की कार चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे, फरियादी के बार-बार बयान बदलने से हकीकत सामने आ गई। क्योंकि, कैमरे में फरियादी की असलियत उजागर हो गई, वो खुद ही कार ले जाते हुए दिखाई दिया।

जोन-दो के पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, फरियादी आशुतोष पिता देवेन्द्र जैन निवासी गोयल नगर ने बताया कि उसने 18 अगस्त को अपनी बलेनो कार (एमपी-04-झेडएच-3073) को घर के बाहर लॉक कर खड़ी करके गया था। दूसरे दिन कार घर के बाहर नहीं मिली तो आसपास ढूंढा। परेशान होकर थाने में शिकायत की। पुलिस ने कार चोरी की घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ने टीम गठित की। एक टीम को टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने को कहा,ताकि कार के नंबर से उसका रुट पता चल सके।

इस दौरान पुलिस लगातार कार मालिक (फरियादी) से बयान लेती रही, तो बयानों में विरोधाभास नजर आया। वहीं घर के पास लगे एक कैमरे में फरियादी खुद कार को अन्यत्र ले जाता दिखा। शंका होने पर पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने कार चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाना कबूला। कार उसने घर के पीछे झाड़ियों में खड़ी कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कार उसके मां के नाम रजिस्टर्ड है। दोस्तों से उसने कुछ पैसे उधार लिए थे। उधारी चुकाने में नाकाम रहा तो कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई। ताकि शिकायत के आधार पर बीमा कंपनी से पैसे लिए जा सकें। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।